मप्र के 1500 उम्मीदवार लौट रहे बैरंग
रायपुर में ट्रेनों की लेटलतीफी ने मिस कराया सिविल जज एग्जाम, मप्र के 1500 उम्मीदवार लौट रहे बैरंग
ट्रेन का अपने गंतव्य पर लेट पहुंचना भारत में कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन रविवार को ट्रेनों की इस लेटलतीफी ने हजारों उम्मीदवारों को सिविल जज की परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया।