मप्र में घोषणा का चुनावी गणित
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की एक घोषणा से बिगड़ सकता है कमलनाथ का गणित, चुनावी मैदान में इन घोषणाओं की होड़!
मध्यप्रदेश में भी हर चुनाव की तरह ये दो दलों के बीच का टकराव है। दो चेहरों के बीच की जंग है। पर, जो खास बात है वो ये कि ये दो दिग्गज नेताओं के ईगो की भी लड़ाई है।