Mulayam Singh Yadav Indore visit
मुलायम सिंह जब इंदौर आए, अपने सांसद दोस्त के घर खाया खाना, कल्याण जैन बोले- नेताजी दाल-बाफले बड़े चाव से खाते थे
समाजवादी पार्टी के स्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है। इंदौर के पूर्व सांसद कल्याण जैन से उनके आत्मीय संबंध थे। मुलायम सिंह जब भी इंदौर आते थे, वह पूर्व सांसद जैन के घर जरूर जाते थे।