Paddy seized on suspicion of non-standard
कटनी में धान खरीदी में खपाई जा रही अमानक धान, कई वेयर हाउस में मिली अमानक धान, 130 क्विंटल धान जब्त
धान खरीदी में कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला कटनी जिले का है जहां तमाम मानकों को धता बताते हुए अमानक धान खपाने का मामला सामने आया है। खुलासा तब हुआ जब DM ने वेयर हाउसों का औचक निरीक्षण कराया।