पुलिस ने हटवाए पोस्टर
भोपाल के बाद रतलाम में भी लगाए गए सीएम शिवराज की फोटो वाले फोनपे पोस्टर, पुलिस ने पोस्टरों को हटाया
मध्य प्रदेश की भोपाल में जारी पोस्टर वार अब रतलाम भी पहुंच गया है, शहर में जगह-जगह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्र वाले पोस्टर देर रात लगा दिए गए,इनमें से कुछ जगह के पोस्टरों को पुलिस ने हटा दिया है।