पूर्व आईएएस राधेश्याम जुलानिया ने दिया राजीनामा
25 साल पहले अशोक अर्गल ने मुरैना के तत्कालीन कलेक्टर जुलानिया को बताया था भ्रष्टाचारी, संपादक को जाना पड़ा था कोर्ट
रिटायर्ड आईएएस राधेश्याम जुलानिया ने मानहानि के एक मामले में मुरैना के महापौर और पूर्व सांसद अशोक अर्गल और नवभारत के संदीप माहेश्वरी, संपादक धीरेन्द्र शुक्ल से राजीनामा कर लिया है।