राज्यसभा में कमजोर पड़ा एनडीए
Rajya Sabha news : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी घट गई NDA की ताकत , BJP के अब सिर्फ 86 सांसद, जानें क्या होगा असर?
राज्यसभा में बीजेपी का हिस्सा रहे 4 मनोनीत सदस्यों के रिटायर होने के साथ सत्ताधारी एनडीए की ताकत घट गई है। बीजेपी की सीटें घटकर 86 और एनडीए की 101 रह गई है।