श्रद्धा मर्डर के हथियार
फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा- जंगल में मिले अवशेष श्रद्धा के ही हैं, पिता से डीएनए सैंपल से हुए मैच
पुलिस के सामने श्रद्धा मर्डर केस साफ है, लेकिन सबूतों के अभाव में 15 दिन से चकरघिन्नी बनी हुई है। आफताब का 3 राउंड का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। अब नार्को टेस्ट की किए जाने की तैयारी है।