संत के प्रवचन से मिली प्रेरणा
दमोह में संत के प्रवचन से प्रेरित होकर गल्ला व्यापारी ने लिया देहदान का संकल्प, परिवार ने भी निर्णय पर जताई खुशी
एक संत के प्रवचन सुनकर दमोह के तेंदूखेड़ा में एक प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी ने अपनी मृत्यु के बाद देहदान का संकल्प लिया है। गल्ला व्यापारी संजय सेठ एक समाज सेवक भी हैं