सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर
सीएम राइज के लिए तो 3230 करोड़, इधर सामान्य सरकारी स्कूलों की दरक रही दीवारें, कहीं क्लासरूम की छत पोल के सहारे
एमपी में 900 सीएम राइज स्कूलों बनाने के लिए 3230 करोड़ का बजट है, वहीं दूसरी ओर सामान्य सरकारी स्कूलों में बच्चों के ठीक ढंग से बैठने तक की व्यवस्था नहीं हैं।