Theft of Goddess Rukmini Idol
दमोह के कुंडलपुर मठ से 21 साल पहले चोरी हुई माता रुक्मणी की मूर्ति राधाष्टमी को फिर होगी विराजित
दमोह जिले का कुंडलपुर इस वक्त बेसब्री से राधाष्टमी का इंतज़ार कर रहा है। राधाष्टमी यानि 23 सितंबर को सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में माता रुक्मणी देवी मंदिर में ऐतिहासिक प्रतिमा एक बार फिर विराजित होगी।