Unknown newborn's body found in Damoh
दमोह में मुक्तिधाम के समीप मिला अज्ञात नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस, डिकंपोज्ड हो चुका था शव
दमोह जिले में एक बार फिर कलयुगी मां की निर्दयता का रूप देखने मिला है। आज सुबह एक सप्ताह के नवजात शिशु का शव मुक्तिधाम के समीप पानी के गड्ढे में मिला है। शव को कीड़ों ने बुरी तरह खा लिया था।