यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार
नेपाल के जिस एयरपोर्ट पर होना थी लैडिंग उसका दो हफ्ते पहले पीएम प्रचंड ने किया था उद्घाटन, चीन ने तैयार किया था पोखरा एयरपोर्ट
नेपाल में यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 200 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर कुल मिलाकर 72 लोग सवार थे।