अगर आप कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज (both doses) ले चुके हैं तो आप ये जानते ही होंगे कि वैक्सीन का सर्टिफिकेट (certificate of vaccine) होना आज और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। वैक्सीन सर्टिफिकेट भी अब आधार और अन्य जरूरी दस्तावेजों में शामिल हो गया है। रेलवे स्टेशन, मॉल, सुपर स्टोर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सर्टिफिकेट नहीं होने पर एंट्री तक नहीं दी जाती है। ऐसे में आपको बताते हैं सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के दो आसान तरीके।
ऐसे करें सर्टिफिकेट डाउनलोड: वैक्सीन सर्टिफिकेट दो तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है। पहला- कोविन ऐप से और दूसरा वॉट्सऐप से।
कोविन ऐप से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए: सबसे पहले वेबसाइट cowin.gov.in को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कराने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
वॉट्सऐप से ऐसे करें डाउनलोड: भारत सरकार ने हाल ही में वॉट्सऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। ऐप से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन में एक हेल्पलाइन नंबर 9013151515 को सेव करना होगा और कुछ स्टेप में आपके वॉट्सऐप पर कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर (helpline number) को मोबाइल फोन पर सेव करने के बाद यह वॉट्सऐप (whatsapp) पर COVID टेस्ट हेल्पलाइन के नाम से आपको दिखेगा। इस नंबर पर ‘कोविड सर्टिफिकेट' या ‘डाउनलोड सर्टिफिकेट' लिखकर भेजें। आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा, इस ओटीपी को चैट में भेजें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर से पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी। इसमें से जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें। मैसेज भेजते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।