PAN कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर आज के समय में बेहद जरूरी है। एजुकेशन, नौकरी, बिजनेस की हर छोटी छोटी-बड़ी जगह इसकी जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड गुम हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको वो आसान प्रोसेस (Pan card process) बता रहे हैं, जिसके जरिए आप ऑनलाइन तरीके से तुरंत PAN कार्ड बना सकते हैं। साथ ही अगर आप इसे ऑफलाइन (offline pan card) प्राप्त करना चाहते हैं तो इसमें 15 दिन का समय लगेगा। हालांकि, डुप्लीकेट कार्ड बनाने के लिए PAN कार्ड गुम जाने की एक शिकायत आपको पुलिस में दर्ज करानी होगी।
कैसे बनेगा डुप्लीकेट पैन कार्ड
इनकम टैक्स विभाग के टैक्स इन्फॉर्मेशन नेटवर्क का पेज खुलेगा।
यहां आप ऑनलाइन PAN के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन टाइप वाले कॉलम को क्लिक करेंगे तो चार ऑप्शन नजर आएंगे।
यहां आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड वाला ऑप्शन क्लिक करना है।
कैटेगरी, टाइटल, जन्म तारीख, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
टर्म्स एंड कंडिशन के चेक बॉक्स को क्लिक करना जरूरी है।
कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट का बटन क्लिक करें।
रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक टोकन नंबर भेजा जाएगा।
इस टोकन नंबर को भविष्य के लेन-देन के लिए संभाल कर रखें।
पैन आवेदन पत्र के साथ जारी रखें ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब पर्सनल डिटेल भरें।
NSDL के पुणे स्थित दफ्तर पर आवेदन भेज दें।
कैसे मिलेगा डुप्लीकेट कार्ड
पेज पर कार्ड प्राप्त करने का तरीका चुनें।
आपसे पूछा जाएगा कि क्या वास्तव में कॉर्ड चाहते हैं।
यदि हां के ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो कार्ड घर के पते पर पहुंचेगा। यदि ना के ऑप्शन के क्लिक करेंगे तो रजिस्टर्ड ई-मेल पर ई-पैन मिलेगा।
फीस: डुप्लीकेट पैन कॉर्ड के लिए 110 रु. फीस लगती है। आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान कर सकते हैं
पेन कार्ड को रीप्रिंट भी करवा सकते हैं।
- इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं।
कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें रीप्रिंट ऑफ पेन कार्ड के ऑप्शन को क्लिक करें।
ये उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से PAN नंबर है
फॉर्म के सभी कॉलम भरें, भुगतान करें।
जब फॉर्म जमा करेंगे, तो एकनॉलेजमेंट रिसीप्ट आएगी।
रिसीप्ट का प्रिंट निकालें, 2.5X3.5 सेमी का रंगीन फोटो लगाएं।
आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट के साथ NSDL कार्यालय भेज दें।
15 दिनों के भीतर डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
होम पेज पर रिप्रिंट विकल्प पर क्लिक करें।
पेज के सबसे नीचे 'Reprint of PAN Card' के विकल्प पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना पैन नंबर, आधार और बर्थडेट भरनी होंगी. चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
OTP का विकल्प पूछा जाएगा। इसमें e-mail Id और मोबाइल में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
एप्लीकेशन को ओटीपी से वेरिफाई किया जा सकता है।
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ओरिजिनल पैन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
'Generate OTP' पर क्लिक करने के बाद आपको ओटीपी आएगा।
सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, OTP 10 मिनट के लिए ही मान्य होगा।
OTP दर्ज करने के बाद पेमेंट करना होगी।
पेमेंट के बाद प्रिंट के लिए क्लिक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आएगा।
मैसेज में दिए गए लिंक की मदद से e-Pan भी डाउनलोड कर सकते हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube