E-कार: 30 रुपए के खर्च में 185 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक विंटेज कार, 2 लाख में बनी

author-image
एडिट
New Update
E-कार: 30 रुपए के खर्च में 185 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक विंटेज कार, 2 लाख में बनी

देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और पर्यावरण प्रदूषण के खतरे को देखते हुए सागर के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार बना डाली। विंटेज लुक वाली ये कार 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज होगी। कार करीब 185 किमी का माइलेज देगी। हालांकि मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कार आ चुकी हैं लेकिन कार अन्य गाड़ियों की तुलना में सस्ती है।

चलने पर भी चार्ज होती है ये कार

मकरोनिया के रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट हिमांशु भाई गांधीनगर के निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार को बनाने में 2 लाख रुपए की लागत आई है। इसमें खास बात यह है कि यह कार बिजली के चार्ज होने के साथ-साथ चलने पर भी चार्ज होती है  कार को चार्ज करने में 30 रुपए का खर्च आता है।

ये है कार की खूबियां

हिमांशु भाई पटेल ने बताया कि कार रिमोट से चालू और बंद होती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर लगाया गया है, जो कार की स्पीड, बैटरी के पावर को बताता है। कार में फास्ट चार्ज लगाया गया है। यह कार 1 घंटे में 50 किलोमीटर की दूरी तय करती है। रिवर्स मोड के लिए बटन लगाया है।  इसमें एमसीबी बॉक्स भी लगाया गया है, जो कार में फॉल्ट आने पर ट्रिप हो जाएगा और फ्यूज का भी विशेष ध्यान रखा है।कार में अलार्म भी लगाया गया है। ताकि पार्किंग में खड़ी कार को यदि कोई छूता या छेड़छाड़ करता है तो वह बजने लगेगा। इलेक्ट्रिक कार में आगे लगने वाले मिरर को फोल्डिंग कर लगाया गया है। यह मिरर खोला और बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, कार की बोनट के नीचे स्टैपनी और सीट के नीचे बैटरी लगाई गई।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Sagar Electric Car Engineering Student