JIO यूजर्स को झटका: प्रीपेड रिचार्ज के दाम बढ़ाए, 1 दिसंबर से लागू होंगे; देखें नए रेट्स

author-image
एडिट
New Update
JIO यूजर्स को झटका: प्रीपेड रिचार्ज के दाम बढ़ाए, 1 दिसंबर से लागू होंगे; देखें नए रेट्स

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio new prepaid plan) ने रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ा दी है। प्रीपेड रिचार्ज की ये कीमतें 21 फीसदी तक बढ़ाई गई है। अब जियो के रिचार्ज (Jio recharge) प्लांस 31 रुपए से लेकर 480 रुपए तक महंगे हुए है। 28 नवंबर को कंपनी की ओर से जानकारी दी गई। इससे पहले वोडाफोन (Vodafone), आइडिया और एयरटेल (Airtel) ने अपने प्लांस की कीमतें बढ़ाई थी। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि उसने सबसे कम दाम बढ़ाए हैं।

ये है नए रेट्स

75 रुपए वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपए खर्च करने होंगे। अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपए वाले प्लान के लिए अब 155 रुपए, 149 रुपए वाले प्लान के लिए 179 रुपए, 199 रुपए वाले प्लान के लिए 239 रुपए, 249 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 399 रुपए वाले प्लान के लिए 479 रुपए, 444 रुपए वाले प्लान के लिए अब 533 रुपए खर्च करने होंगे। 

329 रुपए वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपए, 555 रुपए वाले प्लान के लिए 666 रुपए, 599 रुपए वाले प्लान के लिए 719 रुपए, 1299 रुपए वाले प्लान के लिए 1559 रुपए और 2399 रुपए वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपए का खर्च आएगा। यानी इस वार्षिक प्लान के लिए पूरे 480 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

reliance jio TheSootr Reliance Jio new prepaid plan JIO यूजर्स को झटका प्रीपेड रिचार्ज के दाम बढ़ाए Jio recharge Jio Plan