स्वदेशी 5G की टेस्टिंग आखिरी चरण में चल रही है। देश के 13 शहरों में 5G की सर्विस (5G Network service) शुरू होगी। इसके लिए आठ एजेंसिया काम कर रही हैं। जिसमें वोडाफोन, जियो और एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियां (Mobile telecom companies) शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों ने मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली एरिक्सन और नोकिया कंपनियों के साथ मिलकर काम शुरू किया है। 5G की सर्विस शुरू होने से इंडिया में कई बदलाव आएंगे, क्योंकि 4G नेटवर्क की तुलना में 5G से 100 गुना ज्यादा स्पीड (5G Network Speed) मिलती है।
इन 13 शहरों में पहले लॉन्च होगा
इन 13 शहरों में देश की चारों मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। इन 4 महानगरों के अलावा गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, जामनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर और हैदराबाद भी शामिल हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने 26 दिसंबर को ही साफ कर दिया है कि साल 2022 में ही देश में 5G की सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा। इन शहरों में टेलिकॉम कंपनियां पहले से ही ट्रायल के तौर पर 5जी सर्विसेज की टेस्टिंग कर रही हैं। यहां सबसे ज्यादा मोबाइल इंटरनेट यूजर है। इस कारण इन शहरों में सबसे पहले सर्विस शुरू करने की कवायद की जा रही है।
5G से ये बदलाव होंगे
5G टेक्नोलॉजी से न सिर्फ आपको तेज इंटरनेट मिलेगा बल्कि इसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से भी जोड़ा जाएगा जिसका मतलब है कि आप अपने घर में मौजूद फ्रीज, टीवी, माइक्रोवेव ओवन, वॉशिंग मशीन, एसी वगैरह को भी इस 5G टेक्नोलॉजी से जोड़ सकेंगे और इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
- वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
- यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
- वॉट्सऐप कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
- मूवी 20 से 25 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
- कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
- मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
- वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube