सरकारी (government) या किसी प्राइवेट संस्था (Private Institution) में काम करने वाले जानते ही हैं कि इमरजेंसी (emergency) में उनके प्रॉविडेंट फंड (PF) का पैसा ही काम आता है। मगर जब जरूरत होती है तो यह पैसा निकालना मुश्किल साबित होता है। लेकिन अब पीएफ निकालने के लिए आपको महीनों तक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, आराम से घर बैठकर एक दिन में भी पीएफ की रकम निकाल सकते हैं।
कब निकाल सकते हैं ये पैसा: किसी आपात स्थिति में, घर में शादी में जरूरत के लिए या फिर मेडिकल इमरजेंसी के लिए यह पैसा निकाला जा सकता है। हालांकि आप पूरा पैसा नहीं निकाल सकते, बल्कि अपने अकाउंट का कुछ हिस्सा ही क्लेम कर सकते हैं।
ऐसे निकालें पैसा
- सबसे पहले वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। लॉगिन करने के बाद पेज पर ऊपर दाहिनी ओर कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
वैरिफाई होना जरूरी
- फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) के आखिरी चार अंकों को भरकर वैरिफाई करना होगा। फिर प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम (Proceed for Online Claim) पर क्लिक करें। फिर पीएफ एडवांस चुनें।
EPFO के नियम बदले: मेडिकल क्लेम फाइल करते समय अब मेडिकल बिल लगाने की जरूरत नहीं है। पहले मेडिकल बिल लगाना होता था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद EPFO ने इस नियम में बदलाव किया है।