अलर्ट: इन मोबाइल वर्जन में जल्द ही नहीं चलेगा वॉट्सऐप, ऐसा कब से होगा, जानें

author-image
एडिट
New Update
अलर्ट: इन मोबाइल वर्जन में जल्द ही नहीं चलेगा वॉट्सऐप, ऐसा कब से होगा, जानें

वाट्सऐप की बात करें तो ये 10 में 8 यूजर्स के मोबाइल में रहता है और आए दिन इसमें कोई कोई परेशानी आती रहती है। कंपनी वाट्सऐप प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर लगातार अपडेट जारी करती रहती है। वाट्सऐप सिक्योरिटी को लेकर जो परेशानियां होती हैं, उनमें से ज्यात्तर मामलों में पुराना वर्जन ही जिम्मेदार होता है। वाट्सऐप भी हर साल इस तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए पुराने वर्जन वाले फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। इस साल भी वाट्सऐप कुछ ऐसा ही तरीका अपनाने वाला है। जिसको लेकर वाट्सऐप की तरफ से पॉलिसी जारी कर दी गई है।

इन प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट होगा बंद

जिन मोबाइल में वाट्सऐप का सपोर्ट बंद होने वाला है, उनमें एंड्रॉयड (Android), आईओएस (IOS) और KaiOS (कीबोर्ड 4G ) फोन शामिल हैं। जिन एंड्रॉयड फोन में वाट्सऐप का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें Android 4.0.4 और इससे पुराने का वर्जन का नाम शामिल हैं। इस वक्त बाजार में एंड्रॉयड 12 वाले फोन मौजूद हैं।

1 नवंबर से किन फोन में नहीं चलेगा वाट्सऐप ?

यदि आपके पास कोई पुराना फोन है जिसमें एंड्रॉयड वर्जन 4.0.4 है, तो आपके फोन में 1 नवंबर के बाद वाट्सऐप नहीं चलेगा। इस लिस्ट में Galaxy S3 mini,Samsung Galaxy SII, Optimus L5 Dual, Optimus L4 II Dual, Optimus F5, Optimus F7,  जैसे स्मार्टफोन के नाम शामिल हैं। आईओएस (iOS) की बात करें तो iOS 10 और इससे ऊपर के सभी वर्जन में वाट्सऐप काम करेगा। यदि किसी के पास ऐसा आईफोन है, जिसमें आईओएस (iOS) 9 है तो उसमें 1 नवंबर 2021 से वाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। इस लिस्ट में iPhone 6S, iPhone 6S Plus, Apple iPhone SE 1 शामिल हैं।

KaiOS डिवाइस

जियो फोन और जियो फोन 2 के अलावा नोकिया  (Nokia) के भी कई फोन में KaiOS वर्जन (version) दिया गया है। इनमें से जिन फोन में KaiOS 2.5.0 है या इससे ऊपर का वर्जन है उनमें वाट्सऐप सपोर्ट करेगा। और JioPhone और JioPhone 2 में वाट्सऐप का सपोर्ट अभी मिलता रहेगा।

the sootr whatsapp is going to launch new updates