Apple ने 14 सितंबर रात के वर्चुअल लॉन्च इवेंट में iPhone 13 की सीरीज लॉन्च की। इसमें iPhone 13 के चार मॉडल iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए। इस सीरीज के फॉन्स के कैमरे और बैटरी लाइफ को सुधारा गया है। इसके अलावा फोन के पानी में इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर की है, फोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकेगा।
iPhone 13 सीरीज
iPhone 13 के फेस आइडी फीचर में इस बार काफी बदलाव हुए हैं इसमें यूजर्स मास्क लगाकर भी फोन को अनलॉक कर सकेंगे। साथ ही फॉग में या फिर धूप में अगर किसी ने चश्मा लगा रखा है तो भी फोन यूजर के चेहरे को पहचान कर फोन को अनलॉक कर देगा । इसके अलावा Apple iPhone 13 Mini स्मार्टफोन छह रंगों के में नजर आएगा। आप इस फोन को ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस में खरीद सकेंगे।
iPhones की कीमत
दोनों iPhone 5G के लिए तैयार हैं। iPhone 13 mini की कीमत 699 डॉलर से शुरू होगी. जबकि iPhone 13 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी। ऐपल ने iPhone 13 में बेहतर बैटरी लाइफ देने का वादा किया है। भारत में iPhone 13 mini की कीमत 69,900 रुपए से शुरू होगी जबकि iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी।
Pro सीरीज भी लॉन्च
इस इवेंट में iPhone 13 Pro सीरीज को भी लॉन्च किया गया। इस सीरीज में 120 Hz ProMotion रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 13 Pro में टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा और वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है।