ChatGPT ने बढ़ाई चिंता! पास किया मेडिकल एग्जाम तो Elon Musk ने किया ट्वीट, लिखा- सब कुछ ठीक होगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ChatGPT ने बढ़ाई चिंता! पास किया मेडिकल एग्जाम तो Elon Musk ने किया ट्वीट, लिखा- सब कुछ ठीक होगा

DELHI. इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स ChatGPT का नाम जानते हैं। इस AI चैटबोट को लेकर कहा जा रहा है कि ये आने वाले समय में गूगल को पीछे छोड़ सकता है। हालांकि, अब इसने चिंता बढ़ा दी है। Elon Musk ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। जानिए इसकी पूरी डिटेल्स।



ChatGPT को कई यूनिवर्सिटी में बैन किया जा रहा है



ChatGPT लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसको लेकर एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ये जल्द गूगल को पीछे छोड़ सकता है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इसको कई यूनिवर्सिटी में बैन किया जा रहा है। अब एक और खबर की वजह से इस पर फिर विवाद हो गया है।



ChatGPT ने US मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम को पास कर लिया है



ChatGPT ने हाल ही में कई एग्जाम पास किया था। अब इसने एक मेडिकल एग्जाम को भी पास कर लिया है। इसके बाद से ये चिंता का विषय बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT ने US मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम को पास कर लिया है। इसके अलावा इसने MBA प्रोग्राम और लॉ स्कूल एग्जाम को भी पास कर लिया है। इन टेस्ट में शॉर्ट आंसर, निबंध और मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन्स पूछे गए थे। हालांकि, ChatGPT ने केवल एग्जाम क्लियर किया। इसे किसी में भी गोल्ड-स्टार नहीं मिला। 



यह खबर भी पढ़ें






मस्क ने भी ट्वीट में लिखा- उन्हें यकीन है कि सब कुछ ठीक होगा




— unusual_whales (@unusual_whales) January 29, 2023



कॉपी जांच करने वाले के अनुसार, ChatGPT मैथ की बजाय लिखने में ज्याादा अच्छा है। ChatGPT के मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम पास करने पर अब मस्क ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें यकीन है कि सबकुछ ठीक होगा।



क्या है ChatGPT? 



आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रिसर्च कंपनी Open AI का प्रोडक्ट ChatGPT है। इसमें Elon Musk और माइक्रोसॉफ्ट ने भी कैपिटल इन्वेस्ट किया है। ChatGPT AI चैटबोट लोगों की तरह बात करता है। ये केवल सवाल के जवाब नहीं देता है, बल्कि उसके फॉलोअप जवाब भी देता है। ChatGPT गलती होने पर इंसान की तरह माफी भी मांगता है। OpenAI इसके प्रोटोटाइप को ही फिलहाल टेस्ट कर रहा है। ये पब्लिक रिस्पांस देख रहा है। इसका फाइनल वर्जन काफी एडवांस हो सकता है। कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि ये गूगल को जल्द पीछे छोड़ देगा।


सब कुछ ठीक होगा Elon Musk ने किया ट्वीट पास किया मेडिकल एग्जाम ChatGPT google को छोड़ेगा पीछे everything will be fine Elon Musk tweeted passed medical exam ChatGPT will leave google behind