ChatGPT से हार मानने को तैयार नहीं Google, एक ब्रह्मास्त्र लॉन्च करने की तैयारी, अब होगा कांटे का मुकाबला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ChatGPT से हार मानने को तैयार नहीं Google, एक ब्रह्मास्त्र लॉन्च करने की तैयारी, अब होगा कांटे का मुकाबला

DELHI. Chat GPT जब से मार्केट में आया है तब से गूगल की परेशानी बढ़ी हुई है, लेकिन अब गूगल ने नहले पर दहला मारा है और अपना एक ऐसा प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर दे सकता है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।



Bard AI Tool 



चैट जीपीटी कुछ ही समय में काफी पॉपुलर बन गया है और उसका कारण है इसका इंसानी बर्ताव। इस बर्ताव की वजह से लोग चैट जीपीटी को काफी पसंद कर रहे हैं। चैट जीपीटी के आने से गूगल पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए थे, लेकिन अब गूगल ने खेल पलटने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल कंपनी एक ऐसा एआई टूल लेकर आई है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर दे सकता है। 



कौन सा है ये AI टूल 



Bard नाम का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस टूल गूगल की तरफ से पेश कर दिया गया है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। यह असल में एक चैटबॉट है जो ठीक उसी तरह से लोगों के सवालों का जवाब देता है जिस तरह से चैट जीपीटी को तैयार किया गया है। इसके आने के बाद से लोग ऐसा मान रहे हैं कि अब गूगल एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम रख पाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस यह टूल लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर काम करता है। यह टूल ना सिर्फ बेहद ही क्रिएटिव है बल्कि धमाकेदार तरीके से जानकारी एकत्रित करके लोगों तक पहुंचाता है और इसका रिस्पांस टाइम काफी कम है। मौजूदा समय में यह ट्रूल्य स्टिंग स्टेज में है लेकिन आने वाले समय में यह पूरी तरह से काम कर पाएगा।



क्या है Chat GPT 



Chat GPT गूगल से बराबरी करने वाला एक AI Generator है। यह शब्द लोग कुछ दिनों से बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं। चैट जीपीटी को अंग्रेजी भाषा में चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर कहते हैं। चैट जीपीटी का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किया गया है, Chat GPT एक प्रकार का चैट बोट है। आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल कर सकते हैं जिसका वह सरलता से लिखकर आपको जवाब देता है। यह भी एक प्रकार से गुगल की तरह सर्च इंजन का काम करता है लोग चैट जीपीटी क्या है यह जानने के लिए बडे़ उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।



यह खबर भी पढ़ें






चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है



Chat GPT की अंग्रेजी भाषा में फुल फॉर्म है Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) जब यूजर्स गुगल पर कोई भी सवाल सर्च करते हैं तो गुगल यूजर्स को उस सवाल से संबंधित बहुत सी वेबसाइट दिखाता है परन्तु चैट जीपीटी इससे अलग कार्य करता है। जब आप चैट जीपीटी पर कुछ भी सर्च करते हैं तो यह आपको गुगल की तरह वेबसाइट नहीं दिखता है।



चैट जीपीटी क्या क्या काम कर सकता है



वैसे तो अभी तक चैट जीपीटी पर कार्य चल रहा है। अभी इसमें कहीं बदलाव होने है, लेकिन फिलहाल चैट जीपीटी कोई निबंध, यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट, कोई बायोग्राफी, कवर लेटर, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन तथा और भी कोई सवाल जिसका चैट जीपीटी लिखकर जवाब देता है अभी तक चैट जीपीटी हिन्दी भाषा में कार्य नहीं कर रहा है।



चैट जीपीटी की क्या क्या विशेषताएं हैं



अब तक हमने आपको चैट जीपीटी क्या है, चैट जीपीटी कैसे काम करता है इसकी जानकारी दी है, लेकिन अब हम आपको चैट जीपीटी की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं बताने जा रहे हैं-




  • किसी भी प्रकार का लिखित कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का उपयोग किया जाता है।


  • चैट जीपीटी पर पुछा गया कोई भी सवाल हो उसका उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जा सकता है।

  • चैट जीपीटी का यूज़ (उपयोग) करने के लिए उपयोगकर्ताओं को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा लोग बिलकुल मुफ्त में इसका उपयोग कर सकते हैं।

  • यूजर्स चैट जीपीटी की सहायता से निबंध, विडियो के कंटेट, बायोग्राफी इत्यादि तैयार कर सकते हैं।

  • आने वाले समय में लोग अलग अलग भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।



  • चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें



    Chat GPT का उपयोग करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा अपना एक अंकाउट बनाना होगा जिसके बाद आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे। अभी तक चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है और ना ही अंकाउट बनाना के लिए कोई शुल्क रखा गया है। अभी तक आप मुफ्त में Chat GPT का उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल Chat GPT English भाषा ही समझ पा रहा है, लेकिन अब धीरे- धीरे यह हिन्दी भाषा और अन्य भाषाओं पर भी काम करेगा। Chat GPT को जारी हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इसके यूजर्स की संख्या 2 मिलियन तक पहुंच गई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चैट जीपीटी शब्द कितना किमती बन गया है।


    Chat GPT Vs Google Bard Tool equipped with AI technology Google launches Brahmastra Google will not give up AI तकनीक से लैस है Bard Tool Google ने उतारा ब्रम्हास्त्र हार नहीं मानेगा Google