चोरी हुए स्मार्ट फोन को ऐसे करें ऑनलाइन ब्लॉक; कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, जानिए ये है आसान प्रोसेस 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चोरी हुए स्मार्ट फोन को ऐसे करें ऑनलाइन ब्लॉक; कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, जानिए ये है आसान प्रोसेस 

सुनील शुक्ला, BHOPAL. मौजूदा समय में स्मार्टफोन का महत्व आपके लिए सिर्फ कम्युनिकेशेन या एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है। इसमें आपकी बैंकिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड तक की जानकारी और पर्सनल से लेकर ऑफिशियल डेटा सेव रहता है। ऐसे में यदि आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो कोई भी आपको ब्लैकमेल कर सकता है। आपके डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। लेकिन अब ऐसा होने पर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। यदि आपका स्मार्ट फोन कहीं गुम हो जाता है तो आप उसे ऑनलाइन ब्लॉक करा सकते हैं। फोन दोबारा मिलने पर उसे घर बैठे अनब्लॉक भी करा सकते हैं। आइए आपको समझाते हैं फोन को ब्लॉक करने और अनब्लॉक करने का आसान तरीका।







— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) June 6, 2023





फोन चोरी की दर्ज करें रिपोर्ट





फोन चोरी या गुम होने पर सबसे पहले आपको स्मार्टफोन खोने की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। इसे ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकते हैं, जिससे चोरी होने वाले स्मार्टफोन का FIR नंबर जनरेट होगा। FIR दर्ज होने के बाद आप कानूनी रूप से फोन से होने वाले गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराए जाएंगे। 





CEIR की वेबसाइट पर जाकर ब्लॉक करें फोन 





मोबाइल फोन गुम होने या चोरी हो जाने पर सरकार इसे ऑनलाइन ब्लॉक करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की वेबसाइट (https://ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp) पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile मिलेंगे।





ये है फोन ब्लॉक करने की प्रोसेस 





चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए Block/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल की डिटेल दर्ज करनी होगी। मोबाइल डिटेल के तौर पर मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी होगी। इसके अलावा मोबाइल डिटेल के तौर पर राज्य, जिला, फोन चोरी होने का एरिया, कंप्लेंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा पुलिस शिकायत कॉपी को अपलोड करना होगा। सारी डिटेल फिल करने के बाद इसे अपलोड करना होगा। इसके बाद Add more complaint पर क्लिक करना होगा,इसमें मोबाइल ओनर का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आखिरी बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस तरह फाइनल सबमिट करके मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकेगा।





फोन मिल जाए तो ऐसे करें अनब्लॉक 





यदि आपका चोरी या गुम हुआ फोन मिल जाए तो उसे आप घर बैठे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। आपको CEIR वेबसाइट के जरिए ही यह काम करना होगा। इसमें आपको रिक्वेस्ट आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स डालनी होंगी और फिर फोन को अनब्लॉक करना होगा।



How to block lost phone what to do if phone is stolen No one will able to use smart phone know this is an easy process गुम हुए फोन को ऐसे करें ब्लॉक फोन चोरी होने पर क्या करें स्मार्ट फोन कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल जानिए ये है आसान प्रोसेस