New Update
कई बार हम जरूरी ईमेल करना भूल जाते हैं। इस वजह से हमें खासा नुकसान भी हो जाता है। आपके साथ भी ऐसा होता है तब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, जीमेल में ईमेल को शेड्यूल करने का फीचर होता है। इसकी मदद से आप कुछ दिन या कुछ महीने ही नहीं, बल्कि कई साल आगे तक का ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी प्रोसेस के बारे में...
टॉप 5 स्टेप्स करे फॉलो
- सबसे पहले जीमेल में जाकर नया ईमेल लिखें। सब्जेक्ट और भेजने वाले का ईमेल एड्रेस भी डालें।
ऐप पर जीमेल से ईमेल को शेड्यूल करने 5 स्टेप फॉलो करें
- जीमेल ऐप ओपन करके नया ईमेल लिखें। सब्जेक्ट और भेजने वाले का ईमेल एड्रेस भी डालें।