NEW DELHI. माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है। इसे दशक का सबसे पावरफुल प्रोडक्टिविटी टूल है। कंपनी ने तो इसे धरती सबसे पॉवरफुल प्रोडक्टिविटी टूल तक कह दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसका नाम Co Pilot (को पायलट) रखा है। Co pilot क्या है, कैसे काम करता है और आपकी वर्क लाइफ कैसे आसान बना सकता है, इन सबके बारे में बात करेंगे।
क्या आप पॉवर प्रेजेंटेशन बनाने में झिझकते हैं...?
आप कहीं जॉब करते हैं और बॉस को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देना है या आपको कहीं जॉब चाहिए, उसके लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करना है। एक ठीक ठाक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने में कम से कम एक दो घंटे का समय लगता है। कई बार कुछ दिन तक लोग पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन ही बनाते रहते हैं। लेकिन Copilot टूल से कई दिनों का काम कुछ सेकंड्स में हो जाएगा।
पॉवर पॉइंट की स्लाइड्स में क्या लिखना है, क्या डिजाइन रखना है, क्या एनिमेशन रखना है, कौन सा टेम्प्लेट सिलेक्ट करना है, फोटो कौन सा लगाना है, एनिमेशन किस तरह से यूज करना है, ये सबकुछ Copilot कुछ सेकंड्स में कर देगा। आपको बस एक Copilot को कमांड देना है और वो आपका घंटों का काम कुछ देर में कर देगा।
नडेला ने को पायलट को कीबोर्ड और माउस की तरह जरूरी बताया
माइक्रोसॉफ्ट ने एक इवेंट किया। इस रिकॉर्डेड इवेंट में कंपनी के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने को पायलट के बारे में बताया। नडेला के मुताबिक, को पायलट इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि लोगों का मुश्किल काम पलभर में कंप्लीट हो जाए। जैसे मौजूदा समय में इंसान बिना कीबोर्ड, माउस और मल्टी टच के कंप्यूटिंग के बारे में सोच भी नहीं सकता, वैसे ही फ्यूचर में इंसान को पायलट और नैचुरल लैंग्वेज के बिना कंप्यूटिंग के बारे में सोच नहीं सकता। आने वाले समय में कंप्यूटिंग के लिए को पायलट की उतनी ही जरूरत हो जाएगी, जैसे अभी कंप्यूटर एक्सेस करने के लिए कीबोर्ड और माउस की होती है।
क्या है को पायलट और ये काम कैसे करता है?
- माइक्रोसॉफ्ट का को पायलट Microsoft Office 365 के सभी प्रोडक्ट्स में मिलेगा। Ms Word, Ms Excel, PowerPoint और Outlook सहित माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Teams में Copilot का सपोर्ट दिया जाएगा।
आपके Ms Word और Excel में कब मिलेगा Copilot?
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि फिलहाल Microsoft 365 Copilot की टेस्टिंग 20 कस्टमर्स के साथ की जा रही है। आने वाले समय में इसके प्रीव्यू को ज्यादा लोगों को दिया जाएगा। को पायलट का टारगेट कस्टमर बेस ऑफिसेस में है, इसलिए कंपनी शुरुआत में कंपनियों को इसका एक्सेस देगी, ताकि वो अपने एम्प्लॉइज को इसकी सुविधा दे सकें।