अगर आप भी खुद के लिए नॉन-चाइनीज फोन खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको तगड़ी बैटरी बैकअप मिले तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Samsung ने अपने 7000mAh Battery वाले सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम। बता दें कि 4000 रुपये की कटौती के बाद अब ये फोन और भी अर्फोडेबल हो गया है और साथ ही MI 10i और Redmi 7 Pro को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है । Xiaomi के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में धूम मचा रहे हैं। कंपनी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देती आ रही है । उसके फोन्स भी लोगों की पहली च्वाइज बने हुए हैं । ऐसे में शाओमी के फोन्स को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने Samsung Galaxy F62 की कीमत घटा दी है। कई अच्छे फीचर्स के साथ ये फोन कम कीमत में मिलेगा । आइए जानते हैं Samsung Galaxy F62 के क्या फीचर्स हैं और कंपनी ने इसके दाम कितने कम किए हैं..
Samsung Galaxy F62 कैसे देगा टक्कर
Samsung Galaxy F62 को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था । लेकिन कंपनी ने अब 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत घटा दी है । लेकिन अच्छी बात ये है की , 4 हजार रुपये की कटौती के बाद ये फोन अब आपको 19,999 रुपये में मिलेगा । आप इस फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं । बाजार में MI 10i की कीमत 20,999 है और Realme 7 Pro की कीमत 19,999 रुपये है । ऐसे में सैमसंग इन दो फोन को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन की पर्फोमन्स काफी अच्छी है । फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है और स्पीड के लिए एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर है। इस फोन का स्टोरेज भी 128 GB है । कंपनी ने 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 19 ,999 कर दी है ।अगर स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो कंपनी ने 1 टीबी स्टोरेज भी दी है ।इस फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है , 32 मेगापिक्सेल कैमरा क्वालिटी ही लोगो को आकर्षित करता है और बैटरी भी शानदार है । पावर भी अच्छा है और फोन में कई सरे अन्य फीचर्स है जैसे माइक्रो-यूएसबी ।