वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज को कर सकेंगे एडिट, जल्द आ रहा नया फीचर, जानें अपडेट के लिए कितना मिलेगा समय

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज को कर सकेंगे एडिट, जल्द आ रहा नया फीचर, जानें अपडेट के लिए कितना मिलेगा समय

NEW DELHI. मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। दरअसल यूजर्स के लिए एक नए फीचर को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से चैटिंग ऐप Edit Message feature को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट मिल रही थीं। इसी कड़ी में नया अपडेट अब वॉट्सऐप की ओर से सामने आया है।



कब आ रहा वॉट्सऐप का नया फीचर



वॉट्सऐप पर Edit Message feature को लेकर नया अपडेट वॉट्सऐप ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है। ट्विटर पर कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर नए फीचर के जल्द आने की ओर इशारा किया है।



बीटा टेस्टर्स कर रहे हैं नए फीचर का इस्तेमाल



वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने पिछले दिनों इस फीचर को लेकर एक अपडेट दिया था। वेबसाइट का कहना था कि वॉट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया है। रिपोर्ट से सामने आया था कि बीटा टेस्टर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं।



क्या है वॉट्सऐप का एडिट बटन फीचर



दरअसल वॉट्सऐप पर मैसेज को सेंड करने के बाद भेजे गए मैसेज को एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था। वहीं यूजर्स को कई बार भेजे हुए मैसेज को एडिट करने की जरूरत महूसस होती है। यूजर की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी नए फीचर को ला रही है। 



चैट लॉक फीचर अभी रोल आउटिंग के स्टेज पर है



मालूम हो कि बीते दिनों ही चैटिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था। हालांकि, चैट लॉक फीचर अभी रोल आउटिंग के स्टेज पर है, ऐसे में इस फीचर को अभी तक बहुत से यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। 


वॉट्सऐप में चेंज know how much time will be available for update new feature coming soon you will be able to edit WhatsApp messages Change in WhatsApp जानें अपडेट के लिए कितना मिलेगा समय जल्द आ रहा नया फीचर वॉट्सऐप के मैसेज को कर सकेंगे एडिट