मोटिवेशन: छोटी— छोटी बातों में तलाशें खुशियां, प्राथमिकताएं तय करें और समय को बर्बाद न करें

author-image
एडिट
New Update
मोटिवेशन: छोटी— छोटी बातों में तलाशें खुशियां, प्राथमिकताएं तय करें और समय को बर्बाद न करें

छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशें, याद रखें कि समय कभी एक जैसा नहीं होता। जिस दिन आप खुश रहने का फैसला कर लेंगे, उस दिन से आप दुखी नहीं होंगे। जब आप दुखी हों, परेशान हों या फिर गुस्सा हों, तब खुद से ही प्रश्न करें कि आप दुखी क्यों हैं? गुस्से में क्यों हैं? परेशान क्यों हैं? अगर आप दुख के कारणों पर सवाल शुरू करेंगे तो खुद ही उनके जवाब भी सामने आने लगेंगे।

सफल होना है तो प्राथमिकताएं तय करें

लोगों के पास बड़े सपने होते हैं, लेकिन वो अपना समय छोटे कामों को करने में लगा देते हैं। जो लोग समय की कमी का बहाना बनाते हैं, वो खुद को ही धोखा देते हैं। यह कभी न भूलें कि सफलता महत्वपूर्ण कामों को करके मिलती है न कि महत्वहीन कामों से। इसके लिए जरूरी होगा कि आप अपनी प्राथमिकताएं तय करें और अपना समय गैरज़रूरी कामों में न गवाएं। 

आखिरी पड़ाव पर हार न मानें

संघर्ष हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है। याद रखिए आपकी सफलता आपके प्रयास पर निर्भर करती है। कोशिश बंद करना यानी सफलता के दरवाजे बंद करना। ठोकर खाने का मतलब जिंदगी में असफल होना नहीं, बल्कि खुद को मजबूत बनाना है। व्यक्ति टैलेंट की कमी से नहीं कोशिश बंद करने से असफल होता है। ज्यादातर लोग सफलता के आखिरी पड़ाव पर हार मान लेते हैं।  

happiness Motivation