Bhopal में CM House के बाहर प्रदर्शन | CM ने दिया आश्वासन

RGPV में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी vice chancellor और उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update

Bhopal में CM House के बाहर प्रदर्शन

RGPV में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी vice chancellor और उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की...क्योंकि, आरोपियों को एक महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है...परिषद के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग कर रहे हैं...इस दौरान उनकी सीएम हाउस के बाहर श्यामला हिल्स थाने के टीआई देवेंद्र सिंह यादव से भी जमकर बहस हुई...अपने बंगले के बाहर विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन की खबर जैसे ही सीएम मोहन यादव को लगी उन्होंने परिषद के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया... सीएम ने परिषद के सदस्यों से बात कर सही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है...परिषद के सदस्यों ने अपनी मांगें भी सीएम को पढ़कर सुनाई... विद्यार्थी परिषद का मानना है कि भोपाल पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है। इतने लंबे समय तक अपराधियों को सबूत मिटाने का समय दिया गया है। वहीं, ABVP का कहना है कि अगर भोपाल पुलिस कमिश्नर अभी कार्रवाई नहीं करते हैं तो वे निर्वाचन आयोग से उनको हटाने की मांग करेंगे...

ABVP Mohan Yadav RGPV cm house