New Update
Damoh में पंचायत के CEO पर फूटा BJP विधायक का गुस्सा
ये हैं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया...जो कि दमोह जिले के हटा के एक सरकारी कार्यक्रम में नाराज हो गए...गुस्से में उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को फटकार लगा दी....उनके फटकार लगाने में इलाके की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक भी शामिल है, एक साथ दो नेताओं की फटकार और गुस्से की तश्वीरें सामने आई है...