क्या आप जानते हैं कि बैंक आपके डेबिट कार्ड पर मुफ्त में इंश्योरेंस कवर देते हैं। बता दें कि बैंक 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर अपने कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को देता है। साथ ही बैंक अपने ग्राहकों की अचानक मौत होने आदि पर यह इंश्योरेंस कवर देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाले इस मुफ्त के इंश्योरेंस कवर को आप कैसे क्लेम कर सकते हैं।
निशुल्क मिलता है इंश्योरेंस कवर
बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड पर मुफ्त में इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। इस तरह का बीमा आम तौर पर डेबिट कार्ड धारक को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जाता है। इसे क्लेम करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
ऐसे करें इंश्योरेंस के लिए क्लेम
-
डेबिट कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर का लाभ लेने के लिए कार्डधारक की अचानक मौत होने पर पहले बैंक को सूचना दें।
-
बीमाकृत व्यक्ति के जरूरी दस्तावेज जैसे डेबिट कार्ड की कॉपी, डेथ सर्टिफिकेट, बीमाकृत व्यक्ति और दावेदार का पहचान प्रमाण, दावेदार और बीमाकृत व्यक्ति के बीच रिश्ते का प्रमाण और बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेजों को तैयार कर लें।
-
जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद बैंक के ग्राहक सेवा डिपार्टमेंट में ऑफलाइन या बैंक के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इंश्योरेंस के लिए क्लेम करें।
-
बैंक इसके अतिरिक्त जानकारी या वेरिफिकेशन का अनुरोध कर सकता है। क्लेम की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बैंक द्वारा मांगी गई जानकारी को प्रदान करें।
-
सवाल उठता है कि प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको क्लेम कब मिलेगा, तो बैंक आपके क्लेम की पहले जांच करेगा और दी की गई जानकारी को वेरीफाई करेगा। एक बार क्लेम स्वीकृत हो जाने के बाद, बैंक आपके बीमा लाभों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
इन बातों का रखें ध्यान
डेबिट कार्ड पर मुफ्त इंश्योरेंस कवर मिलता है लेकिन, इसकी कई सीमाएं होती हैं। कवरेज की रकम, पात्रता मानदंड, विशिष्ट नियम और शर्तें बैंक और डेबिट कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग होती हैं। लाभ और सीमाओं को समझने के लिए अपने डेबिट कार्ड के बीमा कवरेज की शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें