New Update
Jabalpur High Court ने बदली सुनवाई की तारीख
State Service Mains 2023 के प्री के रिजल्ट को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं...जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की तारीख बदल दी है...ये मामला प्री एग्जाम के प्रश्नों से जुड़ा हुआ है, यदि इसमें कोई बदलाव होता है तो पूरा रिजल्ट बदल जाएगा...इस मामले में हाईकोर्ट में एडवोकेट अंशुल तिवारी ने द सूत्र की बात को दमदारी से उठाया...इस दौरान जो याचिकाकर्ता कोर्ट नहीं पहुंच सके, एडवोकेट उनकी भी आवाज बने...वहीं, 11 मार्च को मेंस का एग्जाम है, लेकिन, इस मामले में 12 मार्च को ये केस लिस्टेड है...इसे लेकर भी एडवोकेट ने तारीख बदलने की मांग की, जिसे जबलपुर हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने गंभीरता से सुना और कहा कि सुनवाई को 6 या 7 मार्च को रखेंगे...