Jabalpur High Court के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत हुए नाराज | अधिकारियों को फटकारा#MadhyaPradesh#MPNews#Judge#Highcourt#News#MPPSC#TheSootr@CMMadhyaPradesh@JansamparkMPpic.twitter.com/1VwP3LqkCS
— TheSootr (@TheSootr) November 12, 2024
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ( Madhya Pradesh high court cheif justice suresh kumar kait ) इस हफ्ते इंदौर खंडपीठ में सुनवाई कर रहे हैं। वो सोमवार यानी 11 नवंबर को डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्मारक पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लेकिन इसके बाद चीफ जस्टिस नाराज हो गए।
क्यों नाराज हुए चीफ जस्टिस ?
दरअसल जब माल्यार्पण के बाद चीफ जस्टिस जूते पहनने के लिए बाहर आए तब तक काफी अंधेरा हो चुका था। चीफ जस्टिस को अंधेरे में जूता पहनता देख कुछ अफसर उन्हें मोबाइल की टॉर्च की रोशनी दिखाने लगे। इसके बाद चीफ जस्टिस ने अफसरों को फटकारते हुए कहा कि क्या इस तरह की व्यवस्था है यहां पर? अंधेरा छाया हुआ और लाइट की भी व्यवस्था नहीं है।
क्यों था स्मारक के पास अंधेरा ?
बताया जा रहा है कि आंबेडकर स्मारक पर लाइट तो थी लेकिन एक फेज बंद था जिसकी वजह से स्मारक के रास्ते पर, बगीचे और परिसर के आस पास अंधेरा पसरा हुआ था। इस व्यवस्था पर चीफ जस्टिस ने सभी अफसरों को व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि मौके पर महू एसडीएम, एडिशनल एसपी, तहसीलदार जैसे अफसर मौजूद थे। चीफ जस्टिस का अंधेरे में जूते पहनने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बैठे हुए हैं और पास खड़े अफसर मोबाइल की टॉर्च चालू करके उन्हें जूते पहनने में मदद कर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक