Ram Krishna Gautam
मां मेकलसुता की गोद में बसे छोटे, पर बेहद खूबसूरत जिले डिंडौरी में जन्मे RK मन, कर्म, वचन, जन्म और वर्ण से मां सरस्वती के उपासक हैं। जर्नलिज़्म में डेढ़ दशक (18 साल) से ज्यादा वक्त से सक्रिय हैं। 2006 में नईदुनिया जबलपुर से पहली बार सहाफत की दुनिया में कदम रखा था। फिर दैनिक भास्कर, पत्रिका, नवदुनिया जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क पर काम किया। ईटीवी, माय एफएम, रेड एफएम में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। लिखने-पढ़ने के आदी हैं। साहित्य रस भी खूब भाता है। मन्ना डे, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, गुलाम अली, नुसरत फतेह अली खान की आवाज दीवाना बनाती है। 'कर्म ही पूजा है' फिलॉसफी पर गहरी आस्था है। RK कहते हैं, 'प्रिंट में तो खूब बल्लेबाजी की है। अब द सूत्र में न्यू एज जर्नलिज्म और डिजिटल मीडिया एथिक्स सीख रहा हूं।'