MPPSC राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू शुरु ,अब बारी सहायक प्राध्यापक की#MPPSC#PSC#mppsc_Interviews#mppsc_exam#MadhyaPradesh#mpnews#news#TheSootrpic.twitter.com/hMTcvaZJsY
— TheSootr (@TheSootr) November 12, 2024
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) की राज्य सेवा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू 11 नवंबर से शुरू हो गए। पहले दिन सौ फीसदी उपस्थिति रही। करीब 70 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिए। इस बार चार बोर्ड इंटरव्यू का हिस्सा हैं। हर दिन तीन से चार बोर्ड इंटरव्यू लेंगे। दिसंबर के आखरी हफ्ते तक इंटरव्यू खत्म हो जाएंगे।2022 की परीक्षा में कुल 457 पद हैं और इसके लिए 1550 से ज्यादा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का क्या ?
खास बात यह है लिए कि एमपीपीएससी ने सहायक प्राध्यापक यानी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू का भी शेड्यूल लगभग तैयार कर लिया है। यह कभी भी घोषित कर दिया जाएगा। वैसे इंटरव्यू दिसंबर में शेड्यूल्ड हैं, लेकिन खबर आई है कि एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक के यह इंटरव्यू नवंबर में भी करवा सकता है बहुत जल्द स्थिति साफ हो जाएगी।
मुख्य भाग में 405 पद शामिल
मुख्य भाग यानी 87 फीसदी में शामिल कुल 405 पद शामिल हैं। जबकि प्रावधिक भाग में कुल 52 पद शामिल हैं। मुख्य भाग के इन पदों के लिए कुल 1286 और प्रावधिक पदों के लिए कुल 313 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पहुंचेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का मामला लंबे समय से प्रदेश में अटका हुआ है। अभी तो आलम यह है कि सभी सब्जेक्ट की परीक्षाएं ही नहीं हो पाई हैं। दूसरी तरफ MPPSC ने सेट को लेकर नया नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। फिलहाल इंतजार सिर्फ पिछली भर्ती पूरी होने का है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक