New Update
महंत के AAP पर गंभीर आरोप | कलेक्टर कार्यालय में दिया ED के नाम ज्ञापन
संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आशुतोष महाराज, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं...इन महंत ने नरसिंहपुर के कलेक्टर कार्यालय में एक अधिकारी को ईडी के नाम पत्र लिख कर दिया है जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों पर राज्यसभा सांसद और अन्य पद का लालच देकर पैसे ऐठने का आरोप है...महंत आशुतोष महाराज का कहना है कि अरविंद केजरीवाल से वह अन्ना आंदोलन के समय से जुड़े...लेकिन, बाद में उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया...वहीं, महंत से जो पैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लिए गए उस की स्लिप भी उन्होंने दी हैं...साथ ही महंत ने एक कथित ऑडियो भी सुनाया जिसमें राज्यसभा सांसद बनने के नाम पर पैसे लेने और आप के राज्यसभा सदस्य संजय को हटाने और उन्हें पद देने की बात कही जा रही है...