MPPSC ने फिर खोली assistant professor की विन्डो | जल्दी करें आवेदन
कुल 1 हजार 669 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए अब कोई भी अप्लाई कर सकता है। नेट रिजल्ट में जो पात्र उम्मीदवार हैं उनके लिए भी ये बड़ी राहत की खबर की।
मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने आखिरकार असिस्टेंट प्रोफेसर की एप्लीकेशन विन्डो फिर से ओपन कर दी है...इस विन्डो के ओपन होने से अब जो उम्मीदवार अप्लाई नहीं कर पाए थे..वो अब अप्लाई कर सकेंगे...इतना ही नहीं आयोग ने उम्मीदवारों को 10 साल की उम्र सीमा में छूट भी देने का आदेश जारी किया है...कुल 1 हजार 669 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए अब कोई भी अप्लाई कर सकता है। नेट रिजल्ट में जो पात्र उम्मीदवार हैं उनके लिए भी ये बड़ी राहत की खबर की। आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा पहले 3 मार्च और फिर जून और बाद में नवंबर में होनी थी...लेकिन हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के एक आदेश के चलते परीक्षा टाल दी गई और अब माना यही जा रहा है कि 28 तारीख की शाम या फिर 29 तारीख तक तो आयोग परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर देगा।