MPPSC मेंस 2022 का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी तक हो सकता है जारी
मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) मेंस 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा। पीएससी के सामने समस्या यह आ गई है कि कई शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लग गई है।
MPPSC मेंस 2022 का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी तक हो सकता है जारी
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) मेंस 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा। पीएससी के सामने समस्या यह आ गई है कि कई शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लग गई है। इसके चलते वैल्यूशन के काम की रफ्तार भी धीमी हो गई है। जानकारी के मुताबिक पीएससी ने वैल्यूशन का काम मार्च अंत में ही पूरा होने का टारगेट रखा था। लेकिन 16 मार्च को लगी आचार संहिता के बाद आए चुनाव कार्यक्रम में मप्र में पहले चार चरणों में ही चुनाव आ गए। इसके चलते टीचर्स की ड्यूटी लगना शुरू हो गई। इसके चलते करीब 15 दिन की देरी वैल्यूशन में हो चुकी है और अभी भी यह काम जारी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह काम खत्म होने वाला है, लेकिन निश्चित तौर पर यह कोई बताने को तैयार नहीं है कि अभी इसमें कितना समय और लग जाएगा। वहीं, आयोग शिक्षकों की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। ऐसे में अब आयोग की कोशिश ये है कि किसी भी तरह करके अप्रैल के लास्ट में यह रिजल्ट जारी कर दिया जाए। वैल्यूशन होने के बाद करीब सात दिन और रिजल्ट को तैयार करने में समय लगेगा। हालांकि, यह तय है कि मेंस के रिजल्ट पर आचार संहिता का असर नहीं होगा और आयोग रिजल्ट जारी करेगा। इसलिए आयोग भी जल्द रिजल्ट बनने का इंतजार कर रहा है, ताकि जारी करने के बाद इंटरव्यू शेड्यूल पर जा सके।