जल्द मिल सकते हैं पुतिन और जेलेंस्की, तुर्की में मुलाकात संभव

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
जल्द मिल सकते हैं पुतिन और जेलेंस्की, तुर्की में मुलाकात संभव



इस्तांबुल. रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है। जंग के बीच दोनों देशों के बीच सुलह के लिए रणनीतिक सहमति के लिए बातचीत भी जारी है। मंगलवार को तुर्की के इस्तांबुल में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान ऐसे संकेत मिले कि जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं। ये दावा तुर्की की तरफ से किया गया है। 





एक यूक्रेनी वार्ताकार ने कहा कि राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच एक बैठक जल्द ही हो सकती है। रूसी प्रतिनिधिमंडल भी इस्तांबुल में यूक्रेनियन के साथ पहले दौर की बातचीत के बाद आशावादी था। उन्होंने बातचीत को सार्थक करार दिया। कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे। यूक्रेन के वार्ताकार डेविड अरखामिया ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक की संभावना को बढ़ाते हुए कहा, "आज की बैठक के परिणाम नेताओं के स्तर पर बैठक के लिए पर्याप्त हैं।" बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई मौकों पर संकेत दिया है कि वह पुतिन के साथ बातचीत में शामिल होने के इच्छुक हैं। इसके विपरीत, रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दोनों नेताओं के बीच सीधी बातचीत की संभावना को खारिज कर दिया था।







रूस ने हमले कम करने का वादा किया



रूसी सेना ने कहा कि यह यूक्रेन की राजधानी कीव और उत्तरी शहर चेर्निहाइव के पास हमले कम करेगा। उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा कि यह कदम युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से वार्ता में विश्वास बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि पारस्परिक विश्वास बढ़ाने के लिए कीव और चेर्निहाइव की दिशाओं में सैन्य गतिविधि कम करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, यूक्रेन की सेना ने कहा कि मंगलवार को कीव और चेर्निहाइव के आसपास से रूसी सैनिकों की वापसी हुई है। पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में रूसी हमले हमेशा की तरह जारी रहे।





वार्ता से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश अपनी तटस्थता की घोषणा करने के लिए तैयार था। जैसा कि मास्को ने मांग की है। यूक्रेन डोनबास के विवादित पूर्वी क्षेत्र पर समझौता करने के लिए तैयार था। कहा जा रहा है कि जेलेंस्की की ऐसी टिप्पणियां वार्ता को गति दे सकती हैं।



Russia-Ukraine war Vladimir Putin व्लादिमीर पुतिन Russia रूस यूक्रेन Ukraine putin zelenskyy operations वलोडिमिर जेलेंस्की तुर्की