मॉस्को. रूस में एक छोटा प्लेन कैश हो गया। इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी। मिनिस्ट्री ने बताया कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है। प्लेन में 21 पैराशूट ड्राइवर्स समते 23 लोग सवार थे। प्लेन तातार्स्तान जा रहा था ।
दोनों पायलटों की मौत हो गई
इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, मरने वालों में 2 पायलट भी शामिल है। 7 लोगों को मलबे से निकाला गया, वो बुरी तरह से घायल हैं। टेकऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन जमीन पर आ गिर गया। ऐसा बताया जा रहा है कि प्लेन का मॉडल पुराना होने की वजह से ये हादसा हुआ।
इससे पहले 28 लोगों की मौत
ये पहला मामला नहीं है, सितंबर में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। एंटोनोव An-26 ट्रांसपोर्ट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इसी साल जुलाई में कामचटका में एक एंटोनोव An-26 ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप क्रैश के बाद उसमें सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले कुछ साल में रूसी विमानन सुरक्षा मानकों में सुधार हुआ है, लेकिन दूर-दराज के इलाकों में पुराने विमान ही ऑपरेट किए जा रहे हैं। यही वजह है कि रूस में विमान दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई है।