पाकिस्तानियों की करतूत: 400 लोगों की भीड़ में महिला टिकटॉकर के कपड़ें फाड़े, हवा में उछाला

author-image
एडिट
New Update
पाकिस्तानियों की करतूत: 400 लोगों की भीड़ में महिला टिकटॉकर के कपड़ें फाड़े, हवा में उछाला

लाहौर. पाकिस्तान की एक महिला टिकटॉकर आजादी के दिन (14 अगस्त) को वीडियो बना रही थी। इसी दौरान लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान (Minar-e-Pakistan) में लोगों की भीड़ ने युवती (tiktok girl) के कपड़ें फाड़ें और उसे हवा में उछाल दिया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लाहौर पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवती ने सुनाई आपबीति

युवती ने आरोप लगाया कि भीड़ में लोग उसे धक्का दे रहे थे। इसके बाद लोगों ने कपड़ें फाड़ना शुरू कर दिया। भीड़ में मौजूद लोगों ने युवती को उठाकर हवा में उछाल दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने युवती को यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया। भीड़ में कुछ लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की। लेकिन भीड़ बहुत अधिक थी और वह लोग उसे अंदर फेंकते रहे। 

वीडियो शूट करने के दौरान हैवानियत

पुलिस को दिए बयान में महिला ने कहा कि 14 अगस्त को मैं जश्न-ए-आजादी पर एक वीडियो शूट (lahore tiktok girl) करने के लिए पार्क में गई थी। वहां अपने तीन साथियों के साथ वीडियो शूट कर रही थी। इस वीडियो के लिए मैंने नई ड्रेस भी डिजाइन कराई थी। तभी कुछ लोगों ने हम पर कमेंट्स शुरू कर दिए। हमने वहां से निकलने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने हमारा पीछा नहीं छोड़ा। 

thesootr news लड़की को हवा में उछाला pakistan tiktok girl पाकिस्तान की टिकटॉक गर्ल lahore park pakisthan people 400 people crowd The sootr news The Sutra tiktoker girl tiktok video TheSootr The Sootr