ढाका. बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदुओं की आस्था को निशाना बनाया गया है। बांग्लादेश के चांदपुर जिले का है। जहां पर चरमपंथियों की भीड़ ने फेसबुक मैसेज के बाद हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया। इस दौरान कई राउंड की फायरिंग भी हुई जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। हिंदू यूनिट काउंसलिंग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
झूठे फेसबुक पोस्ट से उठा विवाद
13 अक्टूबर की रात सोशल मीडिया पर हिंदुओं द्वारा कुरान का अपमान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया।ये पोस्ट वायरल हो गई। इसके बाद धार्मिक कट्टरपंथियों ने कई दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं जब इनका विरोध किया गया तो इन्होंने फायरिंग कर दी जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कुरान के अपमान के दावों को नकारते हुए कमिला महानगर पूजा उद्जापोन कमेटी के महासचिव शिबू प्रसाद दत्ता ने बताया कि किसी ने कुरान की एक कॉपी नानुआ दिघीर पार में एक दुर्गा पूजा मंडप में सुबह-सुबह रख दी और उस वक्त गार्ड सो रहा था।