न्यूयॉर्क.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर चर्चाओं में है। उन्होंने बुधवार यानी 20 अक्टूबर को अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया। इसका नाम truth social है। इसका मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास होंगे। ट्रंप टेक कंपनियों को चुनौती देना चाहते है। ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।
पसंदीदा राष्ट्रपति को चुप करा दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते है, जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी रहती है। वहीं आपके पसंदीदा राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया। बता दें कि ट्रंप का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था।
ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च
truth सोशल ऐप फिलहाल एपल ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर पर उपल्ब्ध है। टेस्टिंग के लिए इसका बीटा वर्जन नवंबर में लॉन्च होगा, जबकि 2022 की पहली तिमाही में ऐप को अमेरिका में लॉन्च कर दिया जाएगा। न सिर्फ सोशल मीडिया सर्विस, वीडियो ऑन डिमांड के लिए TMTG+ नाम की सब्सक्रिप्शन सेवा भी लॉन्च किए जाने की योजना है, जिसमें एंटरटेनमेंट प्रोग्राम, न्यूज, पॉडकास्ट और भी बहुत कुछ मिलेगा।