बिगड़ते हालात: अपनी लड़ाई खुद लड़े अफगानिस्तान, अमेरिका ने किसी भी मदद से इंकार

author-image
एडिट
New Update
बिगड़ते हालात: अपनी लड़ाई खुद लड़े अफगानिस्तान, अमेरिका ने किसी भी मदद से इंकार

काबुल. अफगानिस्तान( Afghanistan) में तालिबान(Taliban) के बढ़ते हमले की वजह स्थिति भयावह है। तालिबान ने अब तक 90 % देश पर कब्जा कर लिया। यहां के नागरिकों में दहशत का माहौल है। ऐसे में अफगानिस्तान को अमेरिका(America) से मदद की सबसे ज्यादा उम्मीद थी। राष्ट्रपति बाइडन ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया।

90 फीसदी सैनिक वापस हो चुके

बाइडन ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है। व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति बाइडन ने 11 सितंबर तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही है। अभी तक 90 फीसदी से अधिक अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो चुकी है।

इन्हें अब खुद लड़ना होगा

बाइडन ने कहा कि हमने अब तक अफगानिस्तान पर एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए। हमने 3 लाख से ज्यादा अफगान सैनिकों को  प्रशिक्षित किया है। हमने अपने हजारों नागरिकों को खो दिया है। हम पिछले 20 साल से अफगान में काम कर रहे है। अफगानिस्तान को अब खुद लड़ना होगा इसके लिए अफगान नेताओं को साथ आना होगा।

US Army US US Troop Afghanistan तालिबान आर्मी Taliban जो बाइडेन अफगानिस्तान