नॉर्थ कोरिया में किम का हुक्म: 11 दिन तक कोई हंसेगा नहीं, शराब-शॉपिग पर बैन, पर क्यों?

author-image
एडिट
New Update
नॉर्थ कोरिया में किम का हुक्म: 11 दिन तक कोई हंसेगा नहीं, शराब-शॉपिग पर बैन, पर क्यों?

नॉर्थ कोरिया. तानाशाह किम जोंग-उन (North korea Dictator Kim Jong-un) के पिता किम जोंग-इल की 10वीं बरसी है। इस मौके पर तानाशाह ने 11 दिन का राष्ट्रीय शोक (National mourning in north korea) घोषित किया है। इस कारण नॉर्थ कोरिया के लोगों की जिंदगी रूक गई है। इन ग्यारह दिनों में वह न तो हंस सकते हैं, न ही शराब पी सकते हैं। शॉपिंग (Liquor and shopping ban in north korea) नहीं कर सकते हैं। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उन्हें गिरफ्तार कर के अपराधियों की तरह रखा जाता था। कई लोगों की तो गिरफ्तारी के बाद कोई खोज खबर भी नहीं मिली।

नियमों तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई

नॉर्थ कोरिया के कई नागरिकों ने किम जोंग की ओर से लागू इन प्रतिबंधों की पुष्टि भी की है। रेडियो फ्री एशिया ने देश के सीमाई क्षेत्र में मौजूद सिनुइजु शहर के रहवासियों के हवाले से बताया कि आम लोग रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते। नियम तोड़ने वालों की गिरफ्तारी के साथ उन्हें सख्त सजा दिए जाने का भी प्रावधान है।

किम जोंग उन के 10 साल पूरे

17 दिसंबर 2011 को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग इल की को हार्टअटैक आया था। इसी दिन 69 साल की उम्र में उसने दम तोड़ दिया था। नॉर्थ कोरिया में हर साल यह शोक मनाया जाता है। ये शोक 10 दिन का होता है लेकिन इस साल 10वीं साल होने के कारण ये शोक 11 दिन का मनाया जाएगा। साथ ही इस साल किम जोंग उन के शासनकाल को 10 साल पूरे हो गए हैं। दुनिया नॉर्थ कोरिया की निगाहें जमाए बैठी है कि इस मौके पर तानाशाह क्या करेगा?

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr नॉर्थ कोरिया North korea Dictator Kim Jong-un National mourning in north korea Liquor and shopping ban in north korea Kim Jong ruling in North Korea no one will laugh for 11 days उत्तर कोरिया