असीर की हुईं मलाला: UK में बंधी शादी के बंधन में, दूल्हे का है PAK क्रिकेट बोर्ड से नाता

author-image
एडिट
New Update
असीर की हुईं मलाला: UK में बंधी शादी के बंधन में, दूल्हे का है PAK क्रिकेट बोर्ड से नाता

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया है. बर्मिंघम में हुई शादी की तस्वीरें एजुकेशन एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं हैं।

ट्वीट की निकाह की तस्वीरें

मलाला ने 9 नवंबर को असीर मलिक से निकाह किया. मलाला के पति असीर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के जनरल मैनेजर हैं. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मलाला ने लिखा  - आज मेरी जिंदगी का बेशकीमती दिन है. असीर और मैं जिंदगी भर के लिए पार्टनर बन गए हैं. हमने बर्मिघम के अपने घर में परिवारवालों के साथ छोटी सी निकाह सेरेमनी की. अपनी दुआएं हमारे लिए भेजें. इस नई जर्नी को साथ में शुरू करने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं।

मलाला 2012 में लाइमलाइट में आई थीं 
मलाला अपने बुलंद इरादों के लिए जानी जाती हैं। पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुकी मलाला के नाम सबसे कम उम्र (17 साल) में नोबेल पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड हैं। 2012 में पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान ने उन्हें सिर में गोली मार दी थी, इसी के बाद दुनिया ने उन्हें जाना.मलाला हमेशा नि़डर होकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। मलाला ने हाल ही अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता के खिलाफ भी आवाज उठाई है। 

malala aseer marriage education activist Malala Yousafzai marriage Malala wedding
Advertisment