रोम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के विदेश दौरे पर है। उनकी यात्रा का पहला पड़ाव इटली है। वो इटली की राजधानी रोम पहुंचे चुके हैं। दौरे की शुरुआत में ही उन्होंने पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। इससे पहले PM ने इटली की राजधानी रोम में भारतीय प्रवासी से मुलाकात की। इस दौरान PM ने विश्व युध्द में इटली की ओर से लड़े भारतीय सैनिकों को श्रद्धांंजलि दी,वो G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत के लिए ये दौरा अहम माना जा रहा है।
सिख समुदाय से मुलाकात
पीएम मोदी ने कहा, रोम में भारतीय प्रवासी जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने सालों से हमारे देश के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया है, उनके साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। उनके विचार जानकर अच्छा लगा.
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में इटली में लड़े भारतीय सैनिकों के स्मरणोत्सव में शामिल सिख समुदाय और संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत अन्य संगठनों के सदस्यों से मुलाकात की और बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने इन युद्धों में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने इटली की यूनिवर्सिटियों में भारतविदों तथा संस्कृत विशेषज्ञों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति, साहित्य और योग और आयुर्वेद में उनकी रुचि पर विशेष ध्यान दिया। भारत और इटली के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की तारीफ भी की