पाकिस्तान: ISI के नए जनरल पर सियासत तेज, पहली बार इमरान की पत्नी भी घेरी गई

author-image
एडिट
New Update
पाकिस्तान: ISI के नए जनरल पर सियासत तेज, पहली बार इमरान की पत्नी भी घेरी गई

लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) में इन दोनों आर्मी जनरल (army general) के मुद्दों पर बहस चल रही है। ISI का नया जनरल कौन नियुक्त होंगे, इसे लेकर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। नामों पर अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच इमरान खान (Imran khan) का एक बार फिर विवादों में छा गए। पत्नी पिंकी पीरनी के अंधविश्वास (superstition) को लेकर सियासत तेज हो गई।

बयानों में हैं पिंकी पीरनी

हाल में विपक्षी नेता मरियम नवाज ने पिंकी पीरनी को लेकर कुछ विवादित बयान (statement) दिए थे। उन्होंने पीरनी को लेकर कहा था कि वजीर- ए- आलम यानी प्रधानमंत्री (prime minister) अहम नियुक्ति के लिए जादू-टोना (black magic) का सहारा लेते है। ऐसे में अगर पाकिस्तान का दुनिया (world) में तमाशा बन रहा है तो इसमे हैरानी की बात नहीं है।

इसके अलावा पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कहा था कि काश जादू टोने (black magic) से कुछ होता। हमारे मुल्क ने तीन साल में चार फाइनेंस मिनिस्टर (finance minister) देख लिए।  

कौन है पिंकी पीरनी

इमरान (imran khan ) की पत्नी बुशरा बीबी को ही पिंकी पीरनी कहा जाता है। सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि इमरान बिना बुशरा से बिना सलाह (advice) लिए कोई फैसला नहीं लेते है।बुशरा इमरान की तीसरी पत्नी (thirsd wife) है। बुशरा की पहली शादी से पांच बच्चे हैं। कहा जाता है कि वो अंधविश्वास में गहरा यकीन रखती है, जिसका असर इमरान पर साफ नजर आता है।

TheSootr Politics intensifies on the new general of ISI for the first time Imrans wife was also surrounded