कीव/मॉस्को. यूक्रेन पर रूस के हमले का आज (3 मार्च) को 8वां दिन है। 24 फरवरी को रूस ने हमला शुरू किया था। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए है और खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुए यूक्रेन को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा है। कहा कि मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से ढंकना नहीं चाहता।
वहीं, रूस ने यू्क्रेन को अब आर्थिक रूप से तबाह करना शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के चेरनीहीव (Chernihiv) तेल डिपो पर मिसाइल से हमला बोला है। खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है। वहां बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई।
ना तो टूटेंगे, ना ही झुकेंगे: यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि युद्ध में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्नीक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलिकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटी-एयर डिफेंस, 3 UAV को नष्ट कर दिया है। साथ ही दावा किया गया है कि अब तक रूस के 9 हजार सैनिकों को भी मार गिराया गया। यूक्रेन का ये भी दावा है कि रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्स्की को मार दिया गया है।
10 लाख लोगों ने देश छोड़ा: रूस के ताबड़तोड़ हमले के बीच यूक्रेन के 15 शहरों पर हवाई हमलों का अलर्ट जारी किया गया है। अब तक 10 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। इधर, रूस ने यूक्रेनी राजधानी कीव में फिर से धमाके किए हैं। लोगों में दहशत है। धमाके इतने तेज थे कि लोगों को लगा कोई छोटा परमाणु बम फटा हो।
रूसी और बेलारूस के एथलीट्स पर बैन: अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने रूस के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। इसके तहत विंटर पैरालंपिक से रूसी और बेलारूस के एथलीटों पर बैन लगा दिया गया है।
भारत का ऑपरेशन गंगा जारी: इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत पहले 4 आईएएफ सी-17 विमानों ने रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल करके 798 भारतीय नागरिकों को निकाला। 9.7 टन राहत सामग्री की भी आपूर्ति भी की। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कोसिके (स्लोवाकिया) में यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों के एक ग्रुप को रवाना किया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज यानी 3 मार्च को ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से भारत वापस लाया जाएगा। इन सभी को लाने में बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट्स, सुसेवा से 2, कोसिसे से 1, बुडापेस्ट (हंगरी) से 5 और रेजजो से 3 फ्लाइट संचालित की जाएंगी।